उत्तर प्रदेशराजनीति

ज्ञानवापी मामले में विहिप ले सकती है बड़ा फैसला

11 व 12 जून को हरिद्वार में केंद्रीय मार्ग दर्शक मंडल की बैठक बुलाई गई

अयोध्या। वाराणसी के ज्ञानवापी मामले पर विश्व हिंदू परिषद (विहिप) कोई जल्दी ही और बड़ा फैसला ले सकती है। ज्ञानवापी मामले को लेकर विहिप ने 11 और 12 जून को बड़ी बैठक बुलाई है।

यह जानकारी सोमवार को यहां विश्व हिंदू परिषद के मीडिया प्रभारी शरद शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि हरिद्वार में विहिप के केंद्रीय मार्गदर्शक मंडल की बैठक बुलाई गई है। बैठक में विहिप के पदाधिकारी व देशभर के कई बड़े प्रमुख संत शामिल होंगे। बैठक में राम मंदिर के बाद काशी के ज्ञानवापी मस्जिद पर मंथन होगा।

ज्ञानवापी मस्जिद में चल रहे सर्वे के दौरान तालाब में मिले शिवलिंग के बाद विहिप का यह बड़ा बयान सामने आया है।

उधर, वाराणसी से मिली जानकारी के अनुसार ज्ञानवापी परिसर में मुसलमानों का प्रवेश वर्जित कर दिया गया है। केवल 20 नमाजियों को नमाज की अनुमति दी गई। नमाजियों को वजू करने से रोक दिया गया। परिसर में शिवलिंग मिलने वाली जगह को सील कर दिया गया है और उस स्थान पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोस (सीआरपीएफ) की तैनाती के आदेश दिए गए हैं। डीजीपी और मुख्य सचिव को निगरानी के आदेश दिए गए हैं।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close