×
गौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

गुजरात का युवक नोएडा के सेक्टर 63 में चला रहा था फर्जी कॉल सेंटर, कर चुके हैं करोड़ों की ठगी, 76 गिरफ्तार

स्काइप एप से भेजते थे व्यक्ति का पर्सनस डाटा, 10 हजार को भेजते थे बग

नोएडा (FBNews) : नोएडा सेक्टर 63 पुलिस ने विदेशियों से ऑनलाइन ठगी करने वाले कॉल सेंटर का खुलासा किया है। इस मामले में पुलिस ने 9 महिला सहित 76 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 58 लैपटॉप 24 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। अमेजन सपोर्ट माइक्रोसॉफ्ट टेक सपोर्ट एवं पे-डे के नाम पर विदेशी लोगों से कई करोड़ रुपये की ठगी कर चुके हैं। इस कॉल सेंटर का संचालन कुरूनाल रे, सौरभ, सादिक और साजिद अली मिलकर करते हैं। बाकी गिरफ्तार लोग यहां नौकरी करते हैं।

फर्जी मैसेज लिंक एवं कॉल करके करते हैं ठगी
नोएडा सेंट्रल जोन के डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि नोएडा पुलिस, सीआरटी एवं स्वाट-2 की टीम की संयुक्त कारवाई के बाद इस कॉल सेंटर का खुलासा हुआ, जिसे कुरूनाल रे, सौरभ, सादिक और साजिद अली सेक्टर 63 के A ब्लॉक में इंस्टा सॉल्यूशन के नाम से चला रहे थे। यह लोग कॉल सेंटर के जरिए अमेजन पार्सल, टेक्स सपोर्ट एवं पे-डे लोन प्रक्रिया के नाम पर फर्जी मैसेज लिंक एवं कॉल करके लाखों की ठगी करते थे। यह लोग लोग स्काइप एप के माध्यम से ग्राहकों का डाटा खरीदते हैं, जिसका पेमेंट USDT में अमेरिकी लोगों को करते हैं, जो आमतौर पर डिजिटल करेंसी में होता है। इसके बाद यूएसए में लोगों को कम्प्यूटर में बग भेजा जाता है, जिससे कप्यूटर में खराबी आने से स्क्रीन का कलर नीले रंग का हो जाता है। पूछताछ में बताया कि पीडित जब कॉल करते हैं तो उनसे पैसे की वसूली की जाती है।
गुजरात का रहने वाला है कंपनी संचालक
डीसीपी ने बताया कि कुरूनाल रे, सौरभ, सादिक और साजिद अली ठगी के एक मामले में गुजरात की बडोदरा पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जा चुके हैं। इनके अपराधिक इतिहास की जानकारी के लिए गुजरात पुलिस से संपर्क किया जा रहा है। कुरूनाल गुजरात के बडोदरा का रहने वाला है। उसकी उम्र 37 वर्ष है। इसके लावा पुलिस ने ठगी के मामले में गुजरात के वडोदरा की 26 साल की अंकिता यादव, जयपुर की 21 साल की मोनिका वर्मा, अंबाला केंट हरियाणा की 29 साल की अविला, नागालैंड की 18 वर्ष की लोनीला, नागालैंड की ही 19 साल की जोयी, हिवाकली, विनो, नाना, सियारा को गिरफ्तार किया है। सभी टीनजेर हैं। सेक्टर 63 पुलिस ने ऐसा ही एक और गिरोह पकड़ा था, जिसमें 54 लोग गिरफ्तार किए गए थे।

 

 

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close