×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

नोएडा अथॉरिटी के पूर्व ओएसडी रवींद्र यादव के घर विजिलेंस की छापेमारी : खंगाले कई ठिकाने, बरामद हुई करोड़ों की संपत्ति

Noida News : नोएडा अथॉरिटी से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दें उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध जिले में स्थित नोएडा विकास प्राधिकरण, के पूर्व ओएसडी रवींद्र सिंह यादव के विभिन्न ठिकानों पर शनिवार को विजिलेंस विभाग ने छापेमारी की। टीम ने नोएडा में उनके आवास और इटावा स्थित स्कूल में तलाशी ली। दोनों स्थानों पर काफी समय तक जांच-पड़ताल की गई। बता दें कि रवींद्र यादव इस समय निलंबित चल रहे हैं।
इन जगहों की ली गई तलाशी
बता दें उत्तर प्रदेश सतर्कता अधिष्ठान ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में निलंबित अधिकारी रवींद्र सिंह यादव की संपत्तियों पर व्यापक तलाशी ली। यादव के नोएडा स्थित सेक्टर-47 स्थित आवास, तीन मंजिला इमारत जिसकी कीमत 16 करोड़ रुपये है, और इटावा जिले के जसवंतनगर के मलाजनी गांव स्थित स्कूल की तलाशी ली गई। भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत दर्ज एफआईआर के बाद यह कार्रवाई शुरू की गई। जांच में पता चला कि यादव ने अपनी आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति अर्जित की है।
तलाशी में बरामद हुई करोड़ों की संपत्ति
तलाशी के दौरान अधिकारियों को 62.44 लाख रुपये के आभूषण, 2.47 लाख रुपये नकद, 37 लाख रुपये के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और कई बैंक खातों और जमीन से जुड़े दस्तावेज मिले। इसके अलावा, इटावा में अरस्तू वर्ल्ड स्कूल के रिकॉर्ड बरामद किए गए, जिनकी कीमत 15 करोड़ रुपये आंकी गई है। स्मार्ट क्लासरूम और एयर कंडीशनिंग से लैस इस स्कूल का संचालन यादव के बेटे निखिल यादव करते हैं।
मामले में जांच जारी
यादव पर 2007 में अपने पद का दुरुपयोग करते हुए 9,712 वर्ग मीटर के सरकारी प्लॉट को अनियमित रूप से एक निजी हाउसिंग सोसाइटी को हस्तांतरित करने का आरोप भी लगा था, जिसकी जांच पहले सीबीआई द्वारा की जा चुकी है। सतर्कता विभाग के निर्देशन में 18 सदस्यीय टीम के नेतृत्व में तलाशी अभियान 12 घंटे तक चला और स्वतंत्र गवाहों की मौजूदगी में चलाया गया। आगे की जांच के लिए बरामद दस्तावेजों और सबूतों की जांच की जा रही है।

Jyoti Yadav

युवा पत्रकार ज्योति यादव फेडरल भारत में शामिल हो गई हैं। अपनी नई भूमिका में ज्योति रियल एस्टेट सेक्टर के साथ-साथ नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण क्षेत्रों को कवर करेंगी। पत्रकारिता में पहचान बनाने दिल्ली एनसीआर पहुंची ज्योति बिहार से ताल्लुक रखती हैं, और मुंबई से मास मीडिया की पढ़ाई की है। ज्योति ने बतौर न्यूज एंकर खबरें प्रस्तुत की हैं, बेहतरीन वॉइस ओवर आर्टिस्ट भी हैं। डिजिटल के लिए कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग करती रहती हैं।

Tags

Jyoti Yadav

युवा पत्रकार ज्योति यादव फेडरल भारत में शामिल हो गई हैं। अपनी नई भूमिका में ज्योति रियल एस्टेट सेक्टर के साथ-साथ नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण क्षेत्रों को कवर करेंगी। पत्रकारिता में पहचान बनाने दिल्ली एनसीआर पहुंची ज्योति बिहार से ताल्लुक रखती हैं, और मुंबई से मास मीडिया की पढ़ाई की है। ज्योति ने बतौर न्यूज एंकर खबरें प्रस्तुत की हैं, बेहतरीन वॉइस ओवर आर्टिस्ट भी हैं। डिजिटल के लिए कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग करती रहती हैं।

Related Articles

Back to top button
Close