×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टराज्य

तहव्वुर राणा को लाने की जिम्मेदारी किन अधिकारियों को सौंपी गई? जानिए उनके नाम और रोल !

नोएडा: 26/11 मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर राणा को अमेरिका से भारत लाने की प्रक्रिया अब अंतिम चरण में है। इस हाई-प्रोफाइल प्रत्यर्पण मिशन के लिए भारत सरकार ने तीन वरिष्ठ अधिकारियों की एक खास टीम गठित की है, जिन्हें राणा को सुरक्षित और कानूनी प्रक्रिया के तहत भारत लाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

सूत्रों के अनुसार, इस टीम में एक अधिकारी राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) से, दूसरा रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (RAW) से और तीसरा विदेश मंत्रालय से जुड़ा हुआ है। ये तीनों अधिकारी सुरक्षा, खुफिया और कूटनीतिक प्रक्रियाओं के जानकार हैं और ऐसी संवेदनशील ड्यूटी पर पहले भी काम कर चुके हैं।

रविवार को अमेरिका के लिए रवाना हुई थी टीम 

भारत से तहव्वुर राणा को लाने के लिए एक मल्टी-एजेंसी टीम अमेरिका भेजी गई थी, जिसकी अगुवाई NIA के इंस्पेक्टर जनरल रैंक के अधिकारी आशीष बत्रा कर रहे हैं।

इस टीम में उनके साथ डिप्टी IG रैंक की अधिकारी जया रॉय और एक अन्य वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी प्रभात कुमार भी शामिल हैं। यह टीम रविवार को अमेरिका के लिए रवाना हुई थी और राणा को हिरासत में लेकर भारत लाने की पूरी जिम्मेदारी इन्हीं तीनों अफसरों को सौंपी गई है।

NIA के अधिकारी को राणा से जुड़े केस की जांच और कानूनी पहलुओं की जानकारी है। RAW अधिकारी इस मिशन में खुफिया इनपुट और ऑपरेशनल सुरक्षा सुनिश्चित करने की भूमिका निभा रहे हैं, जबकि विदेश मंत्रालय से जुड़े अधिकारी अमेरिका के साथ कूटनीतिक समन्वय और दस्तावेजी प्रक्रियाओं की निगरानी कर रहे हैं।

तीनों अधिकारियों की टीम विशेष विमान से अमेरिका गई थी और अब तहव्वुर राणा को लेकर भारत लौट रही है। सुरक्षा कारणों से उनकी पहचान गोपनीय रखी गई है, लेकिन इस बात को लेकर साफ निर्देश दिए गए हैं कि राणा को भारत लाने की पूरी प्रक्रिया बेहद सख्त सुरक्षा घेरे में पूरी की जाएगी।

यह टीम न केवल भारत की न्याय प्रणाली के लिए अहम मिशन पूरा कर रही है, बल्कि यह भी सुनिश्चित कर रही है कि 26/11 हमले के पीड़ितों को न्याय दिलाने की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाया जाए।

 

Divya Gupta

Tags

Related Articles

Back to top button
Close