Big Breaking : नए नोएडा में गौतमबुद्धनगर ( Gautambudhnagar ) के लोगों को योगी सरकार ( Yogi Government) देगी एक और तोहफा, 26 किलोमीटर लम्बा एक्सप्रेसवे बनाने की तैयारी में जुटा प्राधिकरण
ग्रेटर नोएडा : गौतमबुद्धनगर के लोगों के लिए योगी सरकार एक और बड़ी खुशखबरी लेकर आयी है। सरकार गौतमबुद्धनगर के लोगों को हापुड़ तक जाने के लिए एक और एक्सप्रेसवे देने तैयारी में जुटी है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ( Greater Noida Authority) ने मास्टर प्लान तैयार कर लिया है। इस मास्टर प्लान के तहत 2041 में 105 मीटर चौड़ा और 26 किमी लंबा एक्सप्रेसवे बनाया जाएगा। यह एक्सप्रेसवे वोड़की GT रोड से होकर जारचा और हापुड़ तक बनाया जाएगा। इस एक्सप्रेसवे के दोनों तरफ रेजिडेंशियल स्कीम और इंडस्ट्री के सेक्टर वसाए जानें की बात कहीं जा रही है।
बता दें कि, इस एक्सप्रेसवे का काम 2011 में ही निकलने की बात की गई थी। लेकिन मास्टर प्लान ( Master Plan) तैयार नहीं होने के वजह से इस एक्सप्रेसवे के काम में सुस्ती छा गई। लेकिन एक बार फिर प्राधिकरण इस काम को लेकर एक्टिव नज़र आ रहा हैं।
यह ग्रेनो फेस-2 के विकास में वोर्ड मीटिंग में फेस टू मास्टर प्लान 2041 सबसे अहम रोड माना जाएगा। इस एक्सप्रेसवे के दोनों तरफ़ तरफ स्कूल, हॉस्पिटल, इंडस्ट्रियल सेक्टर फेस टू को डिवेलप करने के लिए प्लान और रेजिडेंस सेक्टर बसाए जाएंगे।