×
उत्तर प्रदेशधर्म-कर्मनोएडानोएडा वेस्टब्रेकिंग न्यूज़

अच्छा वक्त आने से पहले मिलते है ये संकेत, जल्द ही ईश्वरीय कृपा की होती है उम्मीद

नोएडा: मां ध्यान मूर्ति जी महाराज ने लोगों की ज़िन्दगी के बारे में महत्वपूर्व जानकारियां साझा की है। जीवन में उतार
चढ़ाव लगे रहते हैं, कई लोग इसी को असल जीवन बताते हैं। जब आपका वक्त खराब हो तो ऐसे में आपको ये संकेत मिले तो समझ जाना कि आपके दिन जल्दी पलटने वाले हैं। खुशियां आपके जीवन में दस्तक देने वाली है।

1.नींद का ब्रह्म मुहूर्त में खुलने से बदलेंगे दिन

बहुत सारे लोगों की आंखें खुल जाती है सुबह छह से सात के बीच में वो जाग जाते हैं। आपका भी ऐसा रूटिंग है पर अचानक आपकी नींद ब्रह्ममुहूर्त में खुलने लगी है। यानी सुबह 3 से 5 के बीच में तो इसका मतलब यह है कि आपके जीवन में एक बड़ा बदलाव आने वाला है। इसलिए आपको पहले ही भाव जाना चाहिए कि आपके जीवन में कुछ अच्छा घटित होने वाला है।

2.बिना वजह अचानक से खुश हो जाना

कई बार आपने देखा होगा कि आपको अचानक खुशी मिलने लगती है। बिना वजह के आपका मुस्कुराने का मन करता है। मतलब आपको समझ जाना चाहिए ईश्वर आपको कुछ अच्छे संकेत दे रहा है। जैसे आपका खुश होने का मन कर रहा ह। उसी तर्ज पर ईश्वर जल्दी आपको जीवन में खुशी देने वाला है और इन खुशियों का अनुभव कराने वाला है जितना भी दुख आपने अपने जीवन में देखा होगा जल्दी वो खत्म हो जाएगा। ऐसे समय में ही आपका मन प्रफुल्लित होता है।

3. गौ माता के साथ साथ पक्षियों का आगमन जीवन में लाएगा ढेरों खुशियां

मां ध्यान मूर्ति जी महाराज बताते हैं कि अगर आपके घर प्रतिदिन गौ माता का आगमन हो रहा है और वह आपसे भोजन की मांग रही है तो इससे बेहतर शुभ संकेत आपके लिए नहीं हो सकत। इसी के साथ अगर आप शहर में रहते हैं और आपके घर के आसपास अचानक पक्षियों ने घोंसला बना लिया है तो यह बहुत ही शुभ है। इसके अलावा पक्षियों के चहचाना आपके आसपास लगातार बढ़ता जा रहा है तो ये बहुत ही जल्द जीवन में बदलाव लाने का संकेत है।

4. बच्चों की किलकारियां बदल देंगी आपका बुरा वक्त

मां ध्यानमूर्ति जी की मानें तो अगर आपके घर में किसी नवजात ने जन्म लिया है और आप छोटे बच्चों को देखकर अचानक से मुस्कुरा देते हैं तो यह बड़ा ही शुभ बोला जाता है। ये इस बात का संकेत है कि आपके जीवन में पॉजिटिव कुछ होने वाला है।

5. सपनों में मंत्र उच्चारण करना या सुनाई देना अद्भुत संकेत

सपना हर कोई व्यक्ति देखता है कोई बुरे तो कोई अच्छे, पर हर सपने का एक अलग मतलब होता है। मां ध्यान मूर्ति जी महाराज ने बताया कि अगर सपने में आपको मंत्र सुनाई देते हैं, जैसे की राम-राम का नाम सुनाई देता है तो यह बहुत अच्छा माना जाता है। इसके अलावा ओम मंत्र की ध्वनि सुनाई दे तो यह भी शुभ सपना है मंत्र, घंटा, शंख की आवाज सुनाई देना अत्यधिक शुभ माना जाता है इसका मतलब यह है कि जल्दी आपका बुरा वक्त पलटने वाला है।

6. अचानक कर्जवान हो जाना

कई बार आपने देखा होगा आप कर्ज में होते हैं अचानक से आपको उसे कर्ज से मुक्ति दिलाने का मार्ग मिल जाता है तो यह ईश्वरीय शक्ति के संकेत हैं उसके साथ ही लेन-देन का पैसों से रिलेटेड कोई फ़ैसला आपके पक्ष में आता है यह भी आपके लिए शुभ संकेत है इसका मतलब है कि आर्थिक परेशानियां आपके जीवन से समाप्त होने वाली है और जीवन में धन का आगमन तेजी से होने वाला है।

7. शरीर के अंगों का फड़फड़ाना बड़ा शुभ संकेत

शरीर का फड़फड़ाना जैसे आंख और हाथ तो ये संकेत होते हैं जिन्हें आपको समझना चाहि। पुरुष में दाया हाथ या आंख फड़फड़ाना शुभ माना जाता है। मां ध्यान मूर्ति जी महाराज बताते हैं अगर आपकी दया आंख या दाया हाथ फड़फड़ा रहा है तो ये अत्यधिक शुभ संकेत है इसका मतलब होता है कि आपके बल में वृद्धि होगी। इसके विपरीत महिलाओं का अगर बाया आंख फड़फड़ाए तो अच्छा संकेत माना जाता है ।

Sitesh Kumar

मेरा जन्म 25 फरवरी 2000 को बिहार के छपरा जिले में हुआ था। पत्रकारिता मेरे लिए करियर के साथ-साथ जुनून भी है। मैंने चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से BJMC की है। मैंने TV 100 National News में रिपोर्टर के रूप में काम किया है। इसके साथ ही कुछ महीने तक हरिभूमि में सब एडिटर के पद पर रहा । वर्तमान में मैं Federal Bharat News के साथ बतौर रिपोर्टर के रूप में कार्य कर रहा हूं। मुझे पढ़ना और दोस्तों के साथ समय बिताना अच्छा लगता है।

Tags

Sitesh Kumar

मेरा जन्म 25 फरवरी 2000 को बिहार के छपरा जिले में हुआ था। पत्रकारिता मेरे लिए करियर के साथ-साथ जुनून भी है। मैंने चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से BJMC की है। मैंने TV 100 National News में रिपोर्टर के रूप में काम किया है। इसके साथ ही कुछ महीने तक हरिभूमि में सब एडिटर के पद पर रहा । वर्तमान में मैं Federal Bharat News के साथ बतौर रिपोर्टर के रूप में कार्य कर रहा हूं। मुझे पढ़ना और दोस्तों के साथ समय बिताना अच्छा लगता है।

Related Articles

Back to top button
Close