×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टब्रेकिंग न्यूज़

ग्रेटर नोएडा की सबसे बड़ी खबर : सांसद महेश शर्मा के प्रयास से किसानों की तीन मांगों पर बनी सहमति , प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन से पहले किसानों का धरना समाप्त

ग्रेटर नोएडा : भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से पहले किसानों को गौतमबुद्धनगर के सांसद महेश शर्मा मनाने में कामयाब हो गए और सांसद के प्रयास से किसानों की तीन मांग मान ली गयी। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ ने किसानों के धरने पर पहुंचकर किसानों की मांगों को पूरा करने की घोषणा की। गौतमबुद्धनगर में प्रशासन के लिए ये रहत भरी खबर है। क्योंकि कुछ दिन बाद ही ग्रेटर नोएडा में देश की राष्ट्रपति और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आगमन हो रहा है।
समझौते के अनुसार 10% आबादी प्लाट नए कानून को लागू करने सहित सभी मुद्दों पर प्राधिकरण और किसानों के बीच 100% सहमति बन गई है। अधिकाँश मामलों को अक्टूबर माह में होने वाली प्राधिकरण की बोर्ड बैठक से पास कर दिए जाएंगे। मुख्य मुद्दा 10% आबादी प्लाट को अक्टूबर माह की बोर्ड बैठक से पास कर दिया जाएगा। इस तरह किसान सभा के आंदोलन में समय सीमा के अंतर्गत सभी मुद्दों पर लिखित समझौता संपन्न कर मीटिंग मिनट किसानों को दे दिया गया है।

किसान सभा के प्रवक्ता डॉक्टर रुपेश वर्मा ने समझौते के बारे में 3 दिन से चल रही प्रक्रिया के अनुसार धरने पर मौजूद लोगों का अवगत कराया कि 3 दिन से समझौते का ड्राफ्ट तैयार हो रहा था। ड्राफ्ट को किसान सभा की जिला एक्शन कमेटी ने अनुमोदित किया है। कमेटी के अनुमोदन के बाद धरनारत किसानों के सदन ने समझौते का अनुमोदन किया है। रने को 31 अक्टूबर तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। किसान सभा के संयोजक वीर सिंह नागर ने कहा कि नए मुख्य कार्यपालक अधिकारी से किसानों को समझौते के अनुसार कार्रवाई करने का पूर्ण आश्वासन मिला है और किसानों को ऐसे सकारात्मक मुख्य कार्यपालक अधिकारी से कार्रवाई की पूरी आशा है। मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने धरना स्थल पर आकर किसानों से वादा किया कि किसानों की सभी समस्याओं को गंभीरता के साथ हल करने का काम करेंगे।

किसान सभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष ब्रह्मपाल सूबेदार ने कहा कि यह लड़ाई लोगों की सामूहिक भावना के आधार पर जीती गई है। विपक्षी पार्टियों और सभी किसान संगठनों का भूतपूर्व सहयोग मिलने की वजह से लड़ाई अपने मुकाम तक पहुंची है। जय जवान जय किसान आंदोलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील फौजी ने कहा कि किसानों की एकता ही उनकी ताकत है।

क्या कहते है गौतमबुद्धनगर के सांसद

गौतमबुद्धनगर के किसानों की हर समस्या मेरी समस्या है। आज बहुत ख़ुशी का दिन है कि किसानों की सभी मांग पूरी कर ली गयी है। मैं प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को इसके लिए धन्यवाद और उनका आभार व्यक्त करता हूँ।

महेश शर्मा, सांसद, गौतमबुद्धनगर

Keshav Panchal

राजधानी दिल्ली के शाहदरा में 14 जुलाई 1996 को जन्म। दिल्ली विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन करने के साथ भारतीय विद्या भवन से पत्रकारिता का कोर्स किया। ख़बर फ़ास्ट, ओके इंडिया न्यूज़ के बाद जनता टीवी में पंजाब इनपुट हेड की भूमिका निभाई। नेड्रिक न्यूज में इनपुट हेड रहे और इसके बाद जेके न्यूज़ के साथ जुड़कर गुलिस्तान न्यूज़ में इनपुट हेड की कमान संभाली। फिलहाल फेडरल भारत में पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Keshav Panchal

राजधानी दिल्ली के शाहदरा में 14 जुलाई 1996 को जन्म। दिल्ली विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन करने के साथ भारतीय विद्या भवन से पत्रकारिता का कोर्स किया। ख़बर फ़ास्ट, ओके इंडिया न्यूज़ के बाद जनता टीवी में पंजाब इनपुट हेड की भूमिका निभाई। नेड्रिक न्यूज में इनपुट हेड रहे और इसके बाद जेके न्यूज़ के साथ जुड़कर गुलिस्तान न्यूज़ में इनपुट हेड की कमान संभाली। फिलहाल फेडरल भारत में पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close