×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टब्रेकिंग न्यूज़राजनीति

Big Breaking : गौतमबुद्धनगर में विकास के नए आयाम स्थापित करने वाले सांसद डॉक्टर महेश शर्मा का आज है जन्मदिन, जेवर एयरपोर्ट सहित दो दर्ज़न से अधिक है उपलब्धियां

नोएडा : गौतमबुद्धनगर में विकास के नए आयाम स्थापित करने वाले सांसद डॉक्टर महेश शर्मा का आज जन्मदिन है। अपने सांसद के बर्थडे को मानाने के लिए आज गौतमबुद्धनगर में कई जगह समर्थकों ने कार्यक्रम आयोजित किये है। सांसद महेश शर्मा के नाम जेवर एयरपोर्ट सहित करीब दो दर्ज़न ऐसी उपलब्धियां है, जिनको लम्बे समय तक लोग याद रहना चाहेंगे।

सांसद का राजनैतिक सफर

डॉ महेश शर्मा 2019 के लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की गौतम बुद्ध नगर सीट से लगातार दूसरी बार भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़कर निर्वाचित होकर सांसद है। पेशे से चिकित्सक रहे डॉ॰ महेश शर्मा ने भारत सरकार के संस्कृति, पर्यटन और नागरिक उड्डयन मंत्रालय में स्वतन्त्र रूप से राज्य मन्त्री का कार्यभार भी संभाला है। डॉ महेश शर्मा का जन्म 30 सितंबर, 1959 को राजस्थान के मनेठी गांव में हुआ था। डॉ महेश शर्मा जी के पिता श्री कैलाश चंद शर्मा एक शिक्षक थे। डॉ महेश शर्मा प्रारंभिक स्कूली शिक्षा गाँव से पूरी करने के बाद अपने परिवार के साथ दिल्ली आ गए।

डॉ महेश शर्मा एक सफल राजनेता के साथ साथ एक सफल उद्यमी भी है। वे पेशे से चिकित्सक है। चिकित्सा एवं राजनीति के क्षेत्र में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाने के साथ साथ डॉ महेश शर्मा ने सामाजिक कार्यों में भी खूब योगदान दिए हैं। इसके अलावा डॉ महेश शर्मा के द्वारा कई गौशालाओं में भी गायों की सेवा के लिए आर्थिक मदद की जाती है।भाजपा ने डॉ महेश शर्मा को सर्वप्रथम 2009 के लोकसभा चुनावों में गौतम बुद्ध नगर की लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में उतारा था। लेकिन इस चुनाव में बहुत कम अंतरों से उन्हें निराशा मिली।

इसके बावजूद भाजपा ने एक बार फिर 2012 के विधानसभा चुनावों में नोएड़ा की विधानसभा सीट से डॉ महेश शर्मा को टिकट दिया और इस बार डॉ महेश शर्मा भारी से मतों से विजय हासिल कर नोएड़ा विधानसभा के पहले विधायक बने।

विधानसभा चुनाव के 2 साल बाद ही 2014 के लोकसभा चुनाव में पार्टी ने एक बार फिर डॉ महेश शर्मा पर भरोसा जताया और उन्हें गौतम बुद्ध नगर लोकसभा सीट से टिकट दिया। जिसमें डॉ महेश शर्मा ने रिकॉ़र्ड मतों से जीत हासिल की। डॉ महेश शर्मा ने समाजवादी पार्टी के नरेंद्र भाटी को दो लाख 80 हजार 212 वोटों से मात दी थी। जिसके बाद ही प्रधानमन्त्री मोदी के कैबिनेट में डॉ महेश शर्मा को भारत सरकार के संस्कृति, पर्यटन और नागरिक उड्डयन मन्त्रालय में स्वतन्त्र रूप से राज्य मन्त्री का कार्यभार दिया गया था।2014 के चुनाव में बंपर जीत के बाद 2019 के लोकसभा चुनाव में एक बार फिर भाजपा ने डॉ महेश शर्मा पर विश्वास जताया और इस बार भी डॉ महेश शर्मा ने बसपा सपा और रालोद गठबंधन के प्रत्याशी सतवीर नागर को 3 लाख 36 हज़ार मतों से मात दी।

सांसद को त्रिपुरा प्रभारी का दायित्व मिला

इसके बाद डॉक्टर महेश शर्मा का कद पार्टी स्तर पर काफी ऊंचा हो गया, वर्ष 2022 में पार्टी ने एक बार फिर सांसद डॉ महेश शर्मा को बड़ी जिम्मेदारी दी और उन्हें त्रिपुरा का प्रभारी का दायित्व दिया. जहां त्रिपुरा चुनाव में बीजेपी ने प्रचंड बहुमत के साथ विजयी हासिल की।

जेवर एयरपोर्ट सहित कई विकास के काम सांसद की देन

गौतमबुद्धनगर की चर्चा देश ही नहीं विदेशों में भी होती है। जेवर एयरपोर्ट गौतमबुद्धनगर के लिए बड़ी उपलब्धि है। सबसे पहले सांसद ने ही एयरपोर्ट की मांग को लेकर संसद में आवाज उठाई थी। नोएडा में मेट्रो, बस अड्डा के लिए सांसद ने कई प्रयत्न्न किये। सेक्टर 18 ओवरब्रिज को लेकर सांसद ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से मुलाकात की थी और जिसके बाद नोएडा प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में यह प्रस्ताव पारित हुआ और लोगों को जाम से मुक्ति मिली।

सांसद ने नए नोएडा की 2014 में कर दी थी घोषणा

सांसद महेश शर्मा ने 2014 में सिकरंदरबाद में एक जनसभा के कार्यक्रम के दौरान कहा था कि सिकंदराबाद, चोला को शामिल करके वह नया नोएडा बनाना चाहते है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और गृह मंत्री अमित शाह सहित पार्टी के कई सीनियर नेताओं से उन्होंने इस सम्बन्ध में चर्चा की और इसका असर हुआ कि प्राधिकरण ने बोर्ड बैठक में नए नोएडा का प्रस्ताव पारित भी कर दिया।

Sitesh Kumar

मेरा जन्म 25 फरवरी 2000 को बिहार के छपरा जिले में हुआ था। पत्रकारिता मेरे लिए करियर के साथ-साथ जुनून भी है। मैंने चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से BJMC की है। मैंने TV 100 National News में रिपोर्टर के रूप में काम किया है। इसके साथ ही कुछ महीने तक हरिभूमि में सब एडिटर के पद पर रहा । वर्तमान में मैं Federal Bharat News के साथ बतौर रिपोर्टर के रूप में कार्य कर रहा हूं। मुझे पढ़ना और दोस्तों के साथ समय बिताना अच्छा लगता है।

Tags

Sitesh Kumar

मेरा जन्म 25 फरवरी 2000 को बिहार के छपरा जिले में हुआ था। पत्रकारिता मेरे लिए करियर के साथ-साथ जुनून भी है। मैंने चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से BJMC की है। मैंने TV 100 National News में रिपोर्टर के रूप में काम किया है। इसके साथ ही कुछ महीने तक हरिभूमि में सब एडिटर के पद पर रहा । वर्तमान में मैं Federal Bharat News के साथ बतौर रिपोर्टर के रूप में कार्य कर रहा हूं। मुझे पढ़ना और दोस्तों के साथ समय बिताना अच्छा लगता है।

Related Articles

Back to top button
Close