×
उत्तर प्रदेशनोएडाब्रेकिंग न्यूज़राजनीति

Noida: स्क्रैप माफिया व सरिया तस्कर के 100 करोड़ ​के काले साम्राज्य पर पुलिस का शिकंजा, पांच माह पहले ही हटा ली गई सुरक्षा…सवाल कई

Noida : स्क्रैप माफिया और सरिया तस्कर रवि नागर उर्फ रवि काना पर पुलिस लगातार शिकंजा कस रही है। पुलिस ने रवि काना समेत उसके गैंग के 16 सदस्यों पर गैंगस्टर की कार्रवाई की। अब पुलिस ने स्क्रैप माफिया रवि नागर उर्फ रवि काना की गैंगस्टर अभियोग के अंतर्गत लगभग 100 करोड़ रूपये की संपत्ति सील की है।

एडीसीपी अशोक शर्मा ने बताया कि थानाध्यक्ष ईकोटेक प्रथम की संयुक्त टीम के द्वारा श्रीकृष्णा स्टीम व एक अन्य फैक्ट्री प्राइम प्रोसेसिंग टूल्स प्राइवेट लिमिटेड पर दबिश दी गई। फैक्ट्रीयों में स्क्रैप लदे दो ट्रक व 20 ट्रक खाली, दो ट्रैक्टर, तीन 03 मोटरसाइकिल, 10 कम्प्यूटर व प्रिंटर और अन्य सामान सील किया गया। सील किए गए स्क्रैप व अन्य सामान की अनुमानित कीमत लगभग 100 करोड़ रूपये है। एडीसीपी अशोक शर्मा ने बताया कि 25 जुलाई 2023 को ही स्क्रैप माफिया व सरिया तस्कर रवि नागर उर्फ रवि काना की पुलिस सुरक्षा हटा ली गई थी। उन्होंने बताया कि पुलिस सुरक्षा की रवि काना ने मांग की थी कि उसे जान का खतरा है। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान अपराधिक मामलों में लिप्त होने की बात सामने आई थी। अब सवाल यह है कि पुलिस ने तभी से रवि काना पर शिकंजा क्यों नहीं कसा था?

गैंगरेप मामले से खुली क्या रवि काना की पोल
जून 2023 में हुए गैंगरेप के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। नौकरी दिलाने के नाम पर गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया। नोएडा पुलिस के अनुसार, सेक्टर 39 में 26 साल की एक पीड़िता द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर नौकरी दिलाने के नाम पर सामूहिक बलात्कार की घटना में पांच आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी राजकुमार, आजाद और विकास हैं। आरोपी रवि और मेहमी को अभी गिरफ्तार नहीं किया गया है, उनकी गिरफ्तारी के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।

 

स्क्रैप माफियाओं पर लगाया गैंगस्टर
पुलिस ने रवि काना समेत 16 पर गैंगस्टर की कार्रवाई की है। इनमें राजकुमार नागर, तरून छोंकर, अमन, विशाल, अवध उर्फ बिहारी उर्फ अमर सिंह, महकी नागर उर्फ महकार, अनिल, विक्की, अफसार, राशिद अली, आजाद नागर, प्रहलाद, विकास नागर, काजल झा और.मधु शामिल है। रवि काना को पुलिस स्क्रैप और सरिया तस्कर पुलिस बता रही है।

मनचाही दर पर खरीदेते है स्क्रैप
गैंग के सदस्य लंबे समय से सरिया व स्क्रैप के व्यवसाय से जुड़े हैं। गैंग के सदस्यों द्वारा विभिन्न निर्माणाधीन साईटों पर जाने वाले सरिये के ट्रकों को रोककर चालक से मिलीभगत कर सरिया उतरवा लेते हैं तथा रवि नागर उर्फ रविन्द्र सिंह उर्फ रवि काना से साइट के मैनेजर को डरा धमकाकर स्टॉक बुक में पूरा वजन अंकित कराते हैं। उतारे गए सरिया को बाजार भाव से व्यापारियों को बेचकर गैंग के लिये अनुचित आर्थिक लाभ प्राप्त करते हैं। आरोपी गैंग लीडर रवि नागर उर्फ रविन्द्र सिंह उर्फ रवि काना एवं गैंग सदस्य उपरोक्त द्वारा मनचाही दर से स्क्रैप टेंडर को अपनी कम्पनी तथा अपने सहयोगियों की बेनामी कम्पनियों के नाम बाजार रेट का 1 से 10 प्रतिशत यानी अत्यंत न्यूनतम दर पर प्राप्त कर टेंडर छीन लेते थे। साथ ही ये डरा धमकाकर दूसरों को कंपनी में टेंडर डालने से रोकते थे।

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Tags

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Related Articles

Back to top button
Close