ग्रेटर नोएडानोएडाब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्य
यमुना प्राधिकरण से बड़ी खबर, 3000 किसानों को नोटिस भेजकर मांगा जवाब, जमीनों पर अधिक मुआवजा के लिए कराया जा रहा निर्माण
ग्रेटर नोएडा(फेडरल भारत न्यूज): ग्रेटर नोएडा यमुना प्राधिकरण ने 3000 किसानों को भेजा नोटिस, इसमें कहा गया है कि किसान अधिक मुआवजा लेने लिए भूखंडों पर अधिक निर्माण कर रहे हैं।
ग्रेनो यमुना प्राधिकरण के ओएसडी सेलेंदर सिंह (OSD, YEIDA) ने बताया कि किसानों ने मुआवजे की अधिक रकम लेने के लिए जमीनों पर ज्यादा संख्या में टीन शैडो का निर्माण कराया गया है और इसके लिए मुआवजे की फाइलें तैयार की गई हैं।
उन्होंने बताया कि इससे प्रस्तावित भूमि पर PWD और किसानों के गठजोड़ से सरकार को अधिक नुकसान होगा। प्राधिकरण ने जमीन सैटेलाइट इमेज तैयार कराई है। ,अब कहां पर बने घरों का आकार बदल जा चुका है, नोटिस जारी कर किसानों से मांगा जवाब, अधिगृहीत जमीन पर बनाए गए टीन शैडो का प्राधिकरण मुआवजा नहीं देगा।