×
crimeगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टब्रेकिंग न्यूज़

बड़ा हादसा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट की गौर सिटी में 2 साल की बच्ची 27 वें फ्लोर से गिरी और12 फ्लोर की बालकनी में फंसी

ग्रेटर नोएडा वेस्ट (फेडरल भारत नेटवर्क)  ग्रेटर नोएडा वेस्ट की गौर सिटी 14th एवेन्यू सोसाइटी के 27वें फ्लोर से गिरी दो वर्षीय बच्ची 12 वें चमत्कारिक रूप से 12 वें फ्लोर की बालकनी में फंस गई। गंभीर रूप से घायल हुए बच्ची को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत स्थित बताई जा रही है।
घटनास्थल पर मची चीख-पुकार
जानकारी के अनुसार दो वर्षीय बच्ची 14thएवेन्यू के 27 वें फ्लोर की बालकनी में खेल रही थी। खेलते-खेलते अचानक वह बालकनी से नीचे गिरने लगी। जब तक कोई कुछ समझ पाता पलक झपकते ही वह 27 से 12 वें फ्लोर की बालकनी की रेलिंग में फंस गई। यह दृश्य देखकर लोगों की भारी भीड़ वहां जमा हो गई और बेहद हृदय विदारक नजारा उत्पन्न हो गया।
गंभीर हालत में बच्ची का चल रहा उपचार
लोग बारहवें फ्लोर पर पहुंचे और बालकनी में फंसी बच्ची को निकाला। तब तक वह बेसुध हो चुकी थी। परिजन गंभीर रूप से घायल बच्ची को लेकर अस्पताल पहुंचे और पास के अस्पताल में पहुंचा, जहां उसका उपचार चल रहा है। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। इस संबंध में आवश्यक कारवाई की जा रही है। लोग बच्ची के कुशल-मंगल की कामना कर रहे हैं।

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close