गौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टब्रेकिंग न्यूज़

सेक्टर 18 में रेस्टोरेंट में ही खाना खाते समय पति ने पत्नी पर चाकू से हमला किया, महिला गंभीर घायल

नोएडा(federal bharat news): शहर के सबसे व्यस्त और पॉश सेक्टर 18 के सेंट्रल मार्केट में आपसी विवाद के बाद पति ने चाकू से प्रहार करके पत्नी को गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। महिला को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
क्या था मामला
दिल्ली की रहने वाली तबस्सुम 23 वर्ष अपने पति उस्मान पुत्र जहांगीर निवासी छलेरा, सेक्टर-44 के साथ सेक्टर 18 में देवकीनंदन रेस्टोरेंट में आए थे। दोनों में काफी समय से अनबन भी चल रही है और नौबत तलाक तक पहुंच गई है। खाना खाने के दौरान दोनों के बीच गर्मागर्मी शुरू हो गई। इस दौरान पति ने चाकू से तबस्सुम पर वार कर दिया तबस्सुम गंभीर रूप से घायल हो गई।
तलाक लेना चाहती है महिला
घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में लिया है और जांच पड़ताल कर रही है। जानकारी के मुताबिक तबस्सुम अपने पति से तलाक लेना चाहती है। सूत्रों की माने तो इसी के चलते लंबे समय से दोनों के बीच अनबन चल रही है और इसी दौरान सेक्टर 18 में घूमने आए थे। बातचीत के दौरान उनके बीच विवाद हो गया और उस्मान के द्वारा अपनी पत्नी के साथ मारपीट कर दी गयी जिससे पीड़िता को चोटे आई है। पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया गया है।

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close