×
नोएडानोएडा वेस्टब्रेकिंग न्यूज़लखनऊ

बसपा अध्यक्ष मायावती ने कर डाली बड़ी माँग, इंडिया का नाम भारत बदलने पर सुप्रीम कोर्ट ने ले संज्ञान

लखनऊ: आगामी महीनों में लोकसभा चुनाव होने हैं । सरकार बनने का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है । लोकसभा चुनाव से पहले बसपा मुखिया मायावती भी सक्रिय हो गयी हैं । उन्होंने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी और विपक्ष पर तीखा हमला बोला है ।

बुधवार को बसपा मुखिया मायावती ने मीडिया को सम्बोधित करते हुए कहा कि संविधान में छेड़छाड़ करना गलत है । भारत नाम का संविधान में बहुत सम्मान है ।देश के नाम को लेकर संविधान से छेड़छाड़ और ये सब बीजेपी और विपक्ष की मिलीभगत से हो रहा है ।उन्होंने कहा कि भारत-INDIA की राजनीति लोग अब समझ रहे है । उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट को इस मामले में खुद संज्ञान लेना चाहिए । उन्होंने कहा कि बीजेपी को विपक्ष के INDIA नाम पर रोक लगानी चाहिए।

Keshav Panchal

राजधानी दिल्ली के शाहदरा में 14 जुलाई 1996 को जन्म। दिल्ली विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन करने के साथ भारतीय विद्या भवन से पत्रकारिता का कोर्स किया। ख़बर फ़ास्ट, ओके इंडिया न्यूज़ के बाद जनता टीवी में पंजाब इनपुट हेड की भूमिका निभाई। नेड्रिक न्यूज में इनपुट हेड रहे और इसके बाद जेके न्यूज़ के साथ जुड़कर गुलिस्तान न्यूज़ में इनपुट हेड की कमान संभाली। फिलहाल फेडरल भारत में पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Keshav Panchal

राजधानी दिल्ली के शाहदरा में 14 जुलाई 1996 को जन्म। दिल्ली विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन करने के साथ भारतीय विद्या भवन से पत्रकारिता का कोर्स किया। ख़बर फ़ास्ट, ओके इंडिया न्यूज़ के बाद जनता टीवी में पंजाब इनपुट हेड की भूमिका निभाई। नेड्रिक न्यूज में इनपुट हेड रहे और इसके बाद जेके न्यूज़ के साथ जुड़कर गुलिस्तान न्यूज़ में इनपुट हेड की कमान संभाली। फिलहाल फेडरल भारत में पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close