Big Breaking : ईशा फाउंडेशन के संस्थापक सदगुरु महाराज मोटोजीपी रेसिंग इवेंट में पहुंचे, की बाइक की सवारी
ग्रेटर नोएडा : उत्तर प्रदेश सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट मोटोजीपी रेसिंग इवेंट में शुक्रवार को ईशा फाउंडेशन के संस्थापक सदगुरु महाराज पहुंचे और बाइक की सवारी की।
ईशा फाउंडेशन के संस्थापक तथा प्रमुख श्री सदगुरु महाराज ने ग्रेटर नोएडा स्थित बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में आयोजित मोटोजीपी कार्यक्रम में शिरकत की। इस मौके पर जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने सदगुरु महाराज जी को “बदलता जेवर” का प्रतीक चिन्ह भेंट कर उनका स्वागत किया।
सदगुरु महाराज ने मोटरसाइकल रेसिंग की तथा खिलाड़ियों का भी उत्साहवर्धन भी किया। महाराज ने जेवर में बन रहे नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की प्रगति के बारे में भी जानकारी हासिल की। इस इवेंट में 11 टीमें हिस्सा ले रही हैं।
मिट्टी बचाओ आंदोलन के दौरान की थी कठिन यात्रा
सद्गुरु का बाइक के प्रति प्रेम एसा है जैसा कॉलेज लाइफ में लड़कों का होता है वह आज भी अक्सर चार पहिए छोड़कर बाइक से चलते दिखाई देते हैं हाल ही में उनके आंदोलन मिट्टी बचाओ में सद्गुरु ने 100 दिन में 30 हजार किलोमीटर की बाइक यात्रा की थी यह यात्रा उन्होंने लंदन से दक्षिण भारत तक की थी यह सद्गुरु की सोलो बाइक राइड थी।