×
उत्तर प्रदेशनोएडानोएडा वेस्टब्रेकिंग न्यूज़

Big Breaking Noida : नोएडा में डॉक्टर की शर्मसार करने वाली करतूत, गांधी जयंती पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर की आपत्तिजनक टिप्पणी, अब कार्रवाई की तैयारी

नोएडा : गांधी जयंती पर महात्मा गांधी की जयंती मनाने के लिए पूरे देशभर में कार्यक्रम आयोजित किये जाते है। लेकिन नोएडा में एक ऐसा सरकारी डॉक्टर है जिसने हमारे बापू पर ऐसी आपत्तिजनक टिप्पणी की, जिससे भगवान् की तरह पूजने वाला डॉक्टर का पेशा शर्मशार हो गया। डॉक्टर ने ये टिप्पणी डॉक्टरों के ऑफिसियल व्हाट्सप्प ग्रुप पर की है। अब आरोपी डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।

जिला अस्पताल के व्हाट्सएप ग्रुप पर किया ये मैसेज

डॉक्टर प्रमोद कश्यप जिला अस्पताल में आयुष चिकित्सक है। दो अक्टूबर को डॉक्टर अभिषेक शर्मा के गांधी बधाई सन्देश के जवाब में डॉक्टर प्रमोद ने लिखा कि एक ऐसा झूठ जो हमें बचपन से पढ़ाया गया। डॉक्टर प्रमोद का तर्क था कि गाँधी जी ने हमें कोई आज़ादी नहीं दिलाई है। जो इतिहास हमें पढ़ाया गया, वह पूरी तरह गलत है।

CMS ने ऐसा मैसेज भेजने वाले डॉ प्रमोद कश्यप को भेजा नोटिस

जिला अस्पताल के CMS ने डॉकटर प्रमोद को नोटिस देकर जवाब माँगा गया है। अधिकारी ने डॉक्टर प्रमोद को
राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज़ कराने की चेतावनी दी है। DM और CMO को भी पूरी रिपोर्ट भेज दी गयी है

Sitesh Kumar

मेरा जन्म 25 फरवरी 2000 को बिहार के छपरा जिले में हुआ था। पत्रकारिता मेरे लिए करियर के साथ-साथ जुनून भी है। मैंने चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से BJMC की है। मैंने TV 100 National News में रिपोर्टर के रूप में काम किया है। इसके साथ ही कुछ महीने तक हरिभूमि में सब एडिटर के पद पर रहा । वर्तमान में मैं Federal Bharat News के साथ बतौर रिपोर्टर के रूप में कार्य कर रहा हूं। मुझे पढ़ना और दोस्तों के साथ समय बिताना अच्छा लगता है।

Tags

Sitesh Kumar

मेरा जन्म 25 फरवरी 2000 को बिहार के छपरा जिले में हुआ था। पत्रकारिता मेरे लिए करियर के साथ-साथ जुनून भी है। मैंने चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से BJMC की है। मैंने TV 100 National News में रिपोर्टर के रूप में काम किया है। इसके साथ ही कुछ महीने तक हरिभूमि में सब एडिटर के पद पर रहा । वर्तमान में मैं Federal Bharat News के साथ बतौर रिपोर्टर के रूप में कार्य कर रहा हूं। मुझे पढ़ना और दोस्तों के साथ समय बिताना अच्छा लगता है।

Related Articles

Back to top button
Close