गौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टराजस्थान

राजस्थान में डकैती का वांछित अभियुक्त नोएडा में गिरफ्तार

राजस्थान के अपेक्स विश्वविद्यालय में डकैती डाली थी, सुरक्षा कर्मियों को मारपीट कर मोबाइल फोन भी छीन ले गया था

नोएडा। पुलिस कमिश्नेट नोएडा थाना सेक्टर-126 की पुलिस ने राजस्थान के जयपुर से डकैती के आरोपी को यहां गिरफ्तार कर लिया। तलाशी में उसके पास से एक तमंचा और मिला है।

नोएडा के थाना सेक्टर 126 पुलिस ने थाना चन्दवाजी जिला जयपुर ग्रामीण राजस्थान में दर्ज डकैती के वांछित अभियुक्त अजय थापा निवासी ग्राम लालबंदी थाना लालबंदी जिला दोखलाम सिक्किम वर्तमान पता हाईटेक कंपनी सेक्टर -128 नोएडा जीबीएन को पुश्ता रोड सेक्टर-94 नोएडा से गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से एक तमंचा और कारतूस बरामद किया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इसी साल 23 मार्च को राजस्थान के अपेक्स विश्वविद्यालय के स्टोर रूम जिसमें 72 इलेक्ट्रानिक वायर के बंडल और प्लम्बरिंग का सामान रखा था, आरोपी थापा ने अपने साथियों के साथ मिलकर डकैती की थी। इस डकैती में 72 बंडल व बंडलो की सुरक्षा में सो रहे तीन लोगों को मारपीट कर उनका मोबाइल फोन भी छीनकर ले गए थे।

पुलिस द्वारा पकड़े गए का आपराधिक इतिहास है। उसके खिलाफ नोएडा के थाना 126 में अवैध हथियार रखने, जयपुर के ग्रामीण थाने में डकैती का मुकदमा दर्ज है। उसके खिलाफ नोएडा सेक्टर 126 की पुलिस थाने में अवैध हथियार रखने के आरोप में दो मुकदमे दर्ज हैं।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close