हेल्थ

White Hair Problem : सफेद बालों को कहे अलविदा, ये है बालों की Growth का रामबाण इलाज

Fenugreek Benefits : मेथी के आसान उपायों से बनाएं अपने बालों को हेल्दी और अट्रैक्टिव

अगर आप भी सफेद बालों से परेशान हैं, और आपके बाल भी नहीं बढ़ रहे बालों की ग्रोथ रुक गई है, तो ये ख़बर आपके बहुत काम की है। जिस तरह का आज के दौर में हवा पानी है उसकी वजह से हमें इन तरह की परेशानी होना आम है, क्योंकि जो पोषक तत्व हमारे शरीर को चाहिए वो हमें नहीं मिल पा रहे जिसकी वजह से हमे कई सारी बीमारियों और परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

नारियल तेल और मेथी का ऐसे करें उपयोग

आप सभी मेथी के फायदे तो जानते ही होंगे पर आपको पता है की मेथी आपके बालों के लिए लाभदायक सबित हो सकती है। आपको नारियल के तेल के साथ मेथी का इस्तेमाल करना है। थोड़ा सा नारियाल का तेल लें और इसे गर्म कर लें फिर इसमे थोड़े से मेथी के दाने डाल दें तेल को गैस पर जबतक गर्म करें जब तक मेथी के दानों का रंग लाल ना हो जाए। इसके बाद इसे ठंडा करके इसकी बालों की जड़ो में अच्छे से मसाज करें। इससे आपकी बालों की ग्रोथ अच्छी होगी और आपको सफदे बालों से भी छूटकारा मिलेगा।

 

मेथी और शहद के पेस्ट से मिलेगा अच्छा रिस्पांस

 

 

अगर आपके बालों की ग्रोथ नहीं हो रही और आप इससे परेशान हैं ये उपाय आपकी परेशानियों को दूर कर देगा। आप मेथी के कुछ दानों को पानी में डालकर रात भर के लिए छोड़ दें। इसके बाद इसका एक पेस्ट तैयार कर लें, और बाद में इसमें शहद मिला लें। फिर इसे बालों की जड़ों में लगाए कुछ वक्त बाद इसे शैम्पू से धो लें हफ्ते में एक बार इसका इस्तेमाल करें आपके बालों की ग्रोथ्र बड़ी तेजी से होगी।

 

Keshav Panchal

राजधानी दिल्ली के शाहदरा में 14 जुलाई 1996 को जन्म। दिल्ली विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन करने के साथ भारतीय विद्या भवन से पत्रकारिता का कोर्स किया। ख़बर फ़ास्ट, ओके इंडिया न्यूज़ के बाद जनता टीवी में पंजाब इनपुट हेड की भूमिका निभाई। नेड्रिक न्यूज में इनपुट हेड रहे और इसके बाद जेके न्यूज़ के साथ जुड़कर गुलिस्तान न्यूज़ में इनपुट हेड की कमान संभाली। फिलहाल फेडरल भारत में पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Keshav Panchal

राजधानी दिल्ली के शाहदरा में 14 जुलाई 1996 को जन्म। दिल्ली विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन करने के साथ भारतीय विद्या भवन से पत्रकारिता का कोर्स किया। ख़बर फ़ास्ट, ओके इंडिया न्यूज़ के बाद जनता टीवी में पंजाब इनपुट हेड की भूमिका निभाई। नेड्रिक न्यूज में इनपुट हेड रहे और इसके बाद जेके न्यूज़ के साथ जुड़कर गुलिस्तान न्यूज़ में इनपुट हेड की कमान संभाली। फिलहाल फेडरल भारत में पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close